लुधियाना के उद्यमी ने चीन से सस्ती मशीन बनाई
पानीपत, 21 मार्च (वाप्र)
अनाज मंडी में चल रही एशियन टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपो में दो दिन में 12,000 से अधिक उद्यमी आ चुके हैं। एक्सपो में इंडिया मेड मशीनें पसंद की जा रही है। इस कड़ी में इंडिया मेड मशीन चाइना की मशीन से 32 लाख रुपए सस्ती है। इस मशीन में बिजली की खपत कम होगी। प्रॉडक्शन भी ज्यादा करेगी। लुधियाना की सिगमा ऑटो टैक्स के मालिक दलविंद्र ने बताया कि हमारी सभी मशीन इंडिया मेड हैं। चीन में बनी 45 लाख की मशीन का को हमने हूबहू मेड इन इंडिया की तर्ज पर मात्र 13 लाख में बना डाला। यह मशीन 4 डी एम्बॉसिंग मशीन है जिसमे बेड शीट, नैपकिन हॉस्पिटल होटल की बेड शीट,बेड कवर को एम्बॉसिंग किया जा सकता है। 90 जीएसएम का भी पतला कपडा हमारी 4डी एम्बॉसिंग में बड़े ही प्यार से एम्बॉसिंग डिज़ाइन उठा लेता है। दलविंदर सिंह ने बताया की हमारी मशीन का रिकॉर्ड रहा है की वो पहले दिन ही व्यापारी इसको बुक करवा लेते है। क्योंकि यह बाकियो की मुकाबले सस्ती और उपग्रडेड है। अमृतसर से आए उद्यमी पार्थ मेहरा ने बताया की 50 से अधिक वर्षो से उनकी कंपनी नीलकंठ टेक्सटाइल धागा बना रही है।हमारी कंपनी पहली बार पानीपत मार्किट में आ रही है। और हमे विश्वास है कि हम पानीपत को बहुत ही बेहतर और कुछ नया देंगे। हम फैंसी यार्न बनाते है। और हर रेंज में हमारे पास धागा उपलब्ध होता है। हम ग्राहक की डिमांड पर धागा तैयार करवाते है। हमारा धागा बाकि के मुकाबले 5-6 रूपए सस्ता ही मिलेगा। हमारे पास फैंसी यार्न , ज़री यार्न,शिनाइल , फेब्रिकेशन टीएफओ हमारे पास उपलब्ध है। अभी हमारी सप्लाई पंजाब ,गुजरात और साउथ में है। बीके इंटरनेशनल के मालिक अमरजीत सिंह ने कहा कि वह प्रीमियम क्वालिटी का धागा बना रहे हैं। वूलेन, पोलिस्टर, कॉटन, एक्रेलिक, नायलोन, विस्कोस आदि धागे की रेंज त्यार कर रहे है। ग्राहक की जरूरत के हिसाब से हम धागा बनाने में सक्षम है और हमारे पास पानीपत और आस पास के कई बड़े घर है जो हमें धागे का सैंपल देता है। हम वैसे ही उसको धागा बना के दे देते हैं।यहां पर इस प्रदर्शनी में धागों और मशीनरी निर्माण कंपनी के मालिक आए हैं, जिनको उद्यमी अपनी समस्याएं बता रहें हैं। ये सभी उद्यमियों के लिए बेहतर विकल्प है।
एक्सपो में स्टाल लगाने वाले गुरनाज ओवरसीज के सुखबीर सिंह ने बताया की हमारी क्विल्टिंग एंड एम्बॉयडरी मशीन पर कम्फर्टर , सोफे फैब्रिक ,होम फर्निशिंग , कार मेट ,सोफे पैनल आदि कपडा तैयार किया जाता है। फैंसी आइटम में यह मशीन का कोई तोड़ नहीं है। पानीपत में 100 से अधिक मशीन लगी हुई है। और हमे उम्मीद है की मशीन के आर्डर मिलेंगे क्योकि यहाँ लाइव डेमो के साथ अन्य मशीनो से भी तुलना हो जाती है।
माया स्टार टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी नोएडा ने बताया कि हमारी कंपनी नोएडा बेस्ड और हमारे यहां मल्टी हेड सीक्वेंस शिनाइल एंब्रॉयडरी मशीन है जो की गारमेंट और होम फर्निशिंग की आइटमों में काम आती है इस मशीन को देसी भाषा मेंआरी मशीन भी बोला जाता है। इस मशीन की खासियत है कि यह कुशन, पिलो कवर पर्दे , सूट, दुपट्टा, लहंगा आदि में इस मशीन का प्रयोग होता है मशीन एक हेड से लेकर 22 हेड तक अवेलेबल है जितने हेड बढ़ते रहेंगे उतना प्रोडक्शन बढ़ता रहेगा जितने हेड ज्यादा होंगे लागत उतनी कम आएगी।
चार हेड वाली मशीन आज 20 लाख रुपए तक की स्टार्ट हो जाती है लेकिन 16 हेड की वही मशीन लगभग 35 लख रुपए से स्टार्ट होती है। प्रदर्शनी में हमारी दो मशीन आई है और दोनों सेल हो चुकी है। बाकि प्रदर्शनी के बाद हमे अच्छे आर्डर की उम्मीद है। पानीपत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्सटाइल के डायरेक्टर राकेश तायल राकेश तायल ने प्रदर्शनी की सराहना की।