तीन राज्यों में खिला कमल, तेलंगाना हाथ के साथ
नयी दिल्ली, 3 दिसंबर (एजेंसी)
लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जा रहे चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। मध्य प्रदेश में जहां उसने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ सत्ता बरकरार रखी है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है। इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिल रही है जहां उसे सत्ता पर काबिज होने के लिए भारी बहुमत मिला है। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी, वहीं दक्षिण के राज्य तेलंगाना में मुख्य मुकाबला बीआरएस और कांग्रेस के बीच हुआ। भाजपा अब दक्षिण भारत में सत्ता विहीन है।
नये मुख्यमंत्रियों के सवाल पर भाजपा नेताओं का कहना है कि यह ‘बहुत जल्द और सुचारू रूप से’ होगा। राजनीतिक रूप से खुद को मजबूत करने की कोशिशों में कांग्रेस ने तेलंगाना में हैट्रिक की उम्मीद कर रही के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से सत्ता छीन ली है। राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 64 सीटें जीत चुकी है। बीआरएस यहां 39 सीटों पर सिमट गयी। भाजपा को आठ और ओवैसी की एआईएमआईएम को सात सीटों पर विजय मिली है। इस बीच, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव एवं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस्तीफा दे दिया है।
इन्हीं चुनावी राज्यों में हैं लोकसभा की 85 सीटें
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तीन हिंदी भाषी राज्यों में जीत ने जहां भाजपा में नए सिरे से उत्साह का संचार कर दिया है वहीं कांग्रेस को भारी झटका लगा है। विधानसभा चुनाव वाले इन पांचों राज्यों में लोकसभा की 85 सीट हैं और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यह विधानसभा चुनावों का आखिरी दौर है।
मिजोरम में मतगणना आज
आइजोल : मिजोरम में विधानसभा चुनाव की सोमवार को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।
‘इंडिया’ के साथ दोगुने जोश से करेंगे तैयारी : खड़गे
गठबंधन की बैठक 6 को
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेता लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए 6 दिसंबर को बैठक करेंगे। सूत्रों ने रविवार को बताया कि यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर होगी।
विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी
- राहुल गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल