यमुनानगर, रादौर में खिला कमल और जगाधरी, साढौरा हाथ के साथ
सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 8 अक्तूबर
यमुनानगर जिले की चार विधानसभा सीटों में से दो पर भारतीय जनता पार्टी की और दो पर कांग्रेस की जीत हुई है। सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रेणू बाला विजयी रहीं। उन्हें 57248 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह को 55608 वोट मिले। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार अकरम खान विजयी रहे। उन्हें 67094 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर को 60313 वोट मिले। यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार घनश्याम दास अरोड़ा विजयी रहे। उन्हें 72967 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार रमन त्यागी को 50455 वोट मिले। रादौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार श्याम सिंह राणा विजयी रहे। उन्हें 73117 वोट मिले। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बिशन लाल सैनी को 59868 वोट मिले। विजेता उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा विजयी प्रमाणपत्र दिए गए। 2019 के विधानसभा चुनाव में यमुनानगर में भाजपा के घनश्याम दास अरोड़ा विजयी हुए थे। रादौर में कांग्रेस के डॉ. बीएल सैनी, जगाधरी में भाजपा के कवरपाल गुर्जर, और सढ़ौरा में कांग्रेस की रेनू बाला विजयी हुई थी। साढौरा में जीत के बाद मतदान केंद्र के बाहर पत्रकारों से बातचीत में रेनू बाला ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ-साथ जनता के आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने कहा कि साढौरा हलके की जनता उनका परिवार है। पीछे रह गए कार्यों को इस बार पूरा करने का काम किया जाएगा। रेनू बाला ने कहा कि हर वर्ग के काम किए जाएंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता इंजीनियर ऋषि पाल ने कहा कि जनता के कामों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। नशे पर काबू पाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।