मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव दिनोद में धूमधाम से मनायी भगवान विश्वकर्मा जयंती

07:50 AM Nov 04, 2024 IST
भिवानी के गांव दिनोद में भगवान विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र

भिवानी, 3 नवंबर (हप्र)
गांव दिनोद स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में रविवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी दलबीर ढांडा ने शिरकत की। इस दौरान विशाल भंडारे व धार्मिक रागिनी कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए सतबीर सत्ता जांगड़ा ने भगवान विश्वकर्मा के किए गए कार्यों का वर्णन किया व उनके पद चिह्नों पर चलने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने शराब व अन्य नशे छोड़ने पर व योग को अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में समाजसेवी नरेश, ओमप्रकाश सथार, गजानंद जांगड़ा, राजेश जांगड़ा प्रधान जिला शिक्षण संस्थान जांगड़ा सभा, श्रीराम जांगड़ा, राजेंद्र प्राचार्य, सतीश जोगी ठेकेदार ने भी भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विनोद पूर्व सरपंच, करतार नंबरदार, कमल नंबरदार, अजय मास्टर तोशाम, नरेश जांगड़ा ब्लॉक प्रधान तोशाम, राजेंद्र बीरण, कुलदीप नंबरदार, राज जोगी, सुरेश, नत्थुराम नंबरदार, लीलूराम जांगड़ा बापोड़ा, मुकेश शर्मा बापोड़ा सहित विश्वकर्मा विकास संगठन एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement