For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘भगवान विश्वकर्मा ने खोजे थे रोजगार देने के साधन’

08:44 AM Nov 03, 2024 IST
‘भगवान विश्वकर्मा ने खोजे थे रोजगार देने के साधन’
पानीपत में शिक्षा मंत्री का सम्मान करते पदाधिकारी। -वाप्र
Advertisement

पानीपत (वाप्र)

Advertisement

जिला भर में आज भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जगह-जगह भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना कर भंडारे लगाए गए। इसमें प्रात: हवन यज्ञ करने के बाद भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गई, तत्पश्चात लंगर का आयोजन किया। नूरवाला की हरि सिंह कॉलोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस पर हवन-यज्ञ किया गया। इसमें मुख्य यजमान बिजेंद्र पांचाल सपत्नीक रहे। मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा पानीपत ग्रामीण के प्रभारी सुलेख डिडवाड़ा रहे। अतिथियों का यहां पहुंचने पर आयोजकों द्वारा जहां फूल मालाओं से स्वागत किया गया, वहीं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। सभा के प्रधान ईशम पांचाल, तेलू राम पांचाल, चेयरमैन विनोद पांचाल, संस्थापक सतपाल पांचाल बालू, राजकुमार माजरी, भूपेंद्र पांचाल, बिजेंद्र पांचाल, जितेंद्र पटवा, अंकुर प्रणामी, मौजी पांचाल, नीरज पांचाल, शिव कुमार, रतन जेहरा, मोहन लाल, डा.अनिल पांचाल, सुमित, विक्रम चौहान, कृष्ण शर्मा, राजेंद्र पांचाल भंडारी, मोहरसिंह सैनी, विनोद सैन, अनिल शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement