For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह आयोजित

08:45 AM Nov 03, 2024 IST
भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह आयोजित
कुरुक्षेत्र में एक रक्तदाता को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 2 नवंबर (हप्र)
धीमान ब्राह्मण पंचायत सभा रेलवे रोड कुरुक्षेत्र द्वारा शनिवार को सृष्टि रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सुभाष सुधा पूर्व राज्यमंत्री हरियाणा एवं प्रोफेसर डॉ. करतार सिंह धीमान कुलपति श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र कार्यक्रम अध्यक्ष तथा राजकुमार धीमान सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
भगवान श्री विश्वकर्मा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। हिंदू धर्म में मान्यता है कि इसी दिन सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र विश्वकर्मा भगवान का जन्म हुआ था। समारोह में रक्तदान कैम्प का आयोजन भी किया गया, जिसमें डॉ. प्रदीप धीमान शांति नारायण तथा पार्थ ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान इस रक्तदान शिविर में रामफल बूरा व अमेरिका से विशेष रूप से आये सचिव शामिल हुए।
लोगों ने रक्तदान-महादान की भावना से प्रेरित होकर स्वेच्छा से 62 यूनिट रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में स्वयं प्रोफेसर डॉ. करतार सिंह धीमान ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सभा प्रबंध समिति के प्रधान सुन्दर लाल धीमान, महासचिव राज कुमार धीमान, बलराम धीमान कोषाध्यक्ष सहित अन्य आदरणीय सदस्यगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement