आस्था के प्रतीक हैं भगवान श्री गणेश : ओमप्रकाश यादव
रोहतक, 21 सितंबर (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बृहस्पतिवार को रोहतक में कहा है कि भगवान श्री गणेश हिंदू धर्म में आस्था के प्रतीक हैं। ओम प्रकाश यादव आज दुर्गा भावना मंदिर में श्री 78 संघ परिवार व दुर्गा भवन मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 15वें गणेश महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। साथ ही ये सुख-समृद्धि और वैभव के प्रतीक हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता हैं। उन्होंने कहा कि गणेश का सर्वकालिक महत्व सत्य सनातन धर्म ही नहीं बल्कि सभी मान्यताओं में सर्वाेपरि माना गया है। उन्होंने कहा श्री गणेश शुभ के प्रदाता और प्राणी मात्र के शुभंकर हैं। मंत्री ओम प्रकाश यादव तथा पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने इस अवसर पर आरती में भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, पार्षद डिंपल जैन, अमित जैन जोजी, वैश्य शिक्षण संस्था के प्रधान नवीन जैन, हरिओम मित्तल भाली, जय भगवान व प्रशांत राणा आदि मौजूद रहे।