मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भगवान शिव-पार्वती की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

09:48 AM Aug 21, 2024 IST
ऐतिहासिक रक्षाबंधन पंखा मेले के पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा विधानसभा में उपनेता आफताब अहमद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला पुरस्कार वितरित करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 20 अगस्त (हप्र)
ओल्ड फरीदाबाद स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आज ऐतिहासिक रक्षाबंधन पंखा मेले का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा में उपनेता एवं फरीदाबाद जिला कांग्रेस के प्रभारी आफताब अहमद ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन कुमार सिंगला उपस्थित रहे। इस मौके पर लखन कुमार सिंगला सहित पंखा मेला कमेटी ने स्मृति चिन्ह व बुके भेंट कर आफताब अहमद का स्वागत किया। मेले में आकर्षण का केंद्र रही प्रजापति समाज द्वारा बनाई गई भगवान शिव-पार्वती की मनमोहक झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि स्वर्गीय बलवीर सिंह की टीम द्वारा बनाई गई राधाकृष्ण की झांकियों को द्वितीय तथा रजक समाज की अघौरी बाबा झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला, जिन्हें आफताब अहमद, लखन सिंगला व पंखा मेला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर आफताब अहमद ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद का ऐतिहासिक पंखा मेला एक उत्सव का रूप ले चुका है, जिसे हर साल लोग धूमधाम से मनाते हैं।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि पंखा मेला हमारे बुजुर्गो की धरोहर है और इस धरोहर का हम सम्मानपूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं। उन्होंने मेले को सफल बनाने वाले सभी सदस्यगणों व गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और उनकी हौंसला अफजाई गई। वहीं पंखा मेला कमेटी ने भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला को भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर पंखा मेला कमेटी के चेयरमैन शिवशंकर भारद्वाज, जयप्रकाश गुप्ता, महेश आर्य गुप्ता, कांग्रेसी नेता वासदेव अरोड़ा, गोल्डी बरेजा, सतीश सिंगला, सुरेंद्र अग्रवाल, हरविंद गुप्ता, बंटी ठाकुर, कर्मबीर खटाना, प्रेमचंद सैनी, सुरेंद्र बबली, खूशबू खान, यशवंती मलिक, राव महेंद्र, अनिल गुप्ता चांदी वाले, बालू एडवोकेट, दीपक रावत सहित अनेक गणमान्य लोग व मेला कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement