मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम: गडकरी

07:08 PM May 29, 2024 IST
कुल्लू में चुनावी रैली के दौरान नितिन गडकरी, कंगना रनौत व अन्य भाजपा नेता। पीटीआई फोटो
ऊना, 29 मई (एजेंसी)
Advertisement

Loksabha Election News, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि विपक्ष का एक वर्ग आंतरिक और बाहरी शक्तियों की मदद से जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने का प्रयास कर रहा है। गडकरी ने कांग्रेस को झूठे और भ्रष्ट लोगों की पार्टी बताया और दावा किया कि भाजपा नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।

एक जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को 'अहम' बताते हुए गडकरी ने कहा, 'यह सभी की ड्यूटी है कि वे केवल उन लोगों को चुनें, जिन्होंने उनकी भलाई के लिए काम किया और देश की नीतियां व कार्यक्रमों को नयी दिशा दी।'

Advertisement

गडकरी ने हिमाचल प्रदेश में ऊना के कुटलेहड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केवल भाजपा ही समाज में आमूलचूल परिवर्तन ला सकती है और जनता की भलाई के लिए काम कर सकती है।

उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में अगर किसी ने गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए काम किया तो वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत की थी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं सपने बेचने वाला मंत्री नहीं हूं, मैं वास्तव में काम करता हूं और कोई भी पत्रकार मेरे काम पर सवाल नहीं उठा सकता।' उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद लठियाणी-मंदली (गोविंद सागर झील) पर 920 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाने पर काम शुरू किया जाएगा। यह पुल ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

गडकरी ने कहा कि सड़क निर्माण में हिमाचल प्रदेश को शीर्ष प्राथकिमता मिलती रही है और खासतौर से सुरंगों के लिए दुर्गम स्थानों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। उन्होंने कहा कि लेह तक आठ सुरंग बनायी जा रही है और राज्य में 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से 28 ‘रोपवे' बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसी तरह रेणुका बांध और किशाऊ बांध परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस 60 वर्ष में नहीं कर पायी, उसे भाजपा सरकार ने 10 साल में कर दिया और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को जाता है। गडकरी ने लोगों से भाजपा के साथ जुड़ने और भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट करके एक बार फिर मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।

 

 

Advertisement
Tags :
Election Newshimachal newsHindi NewsLok Sabha ElectionLok Sabha Election 2024Lok Sabha Election NewsNational NewsNitin Gadkariचुनाव समाचारनितिन गडकरीराष्ट्रीय समाचारलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनाव समाचारहिंदी समाचारहिमाचल समाचार