लोकसभा अध्यक्ष ने किया डॉ. रमाकांत शर्मा के ग्रंथ का लोकार्पण
भिवानी, 21 दिसंबर (हप्र)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुधांशु धूलिया ने नगर के वरिष्ठ साहित्यकार, कवि डॉ. रमाकांत शर्मा की आठवीं नवीनतम कृति रामचरितमानस में सम्बंध संस्कृति और भारतीय समाज का लोकार्पण किया। समारोह के मुख्य अतिथि, लोकसभा अध्यक्ष ने हिंदी साहित्य की एेतिहासिक परंपरा को रेखांकित करते हुए कहा कि हिन्दी और हिंदी के साहित्यकारों ने सदैव देश को जोड़ने का काम किया है, इसलिए वे सदैव वंदनीय हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने न्यायालयों में हिंदी की आवश्यकता पर बल दिया। इटावा हिंदी सेवा निधि द्वारा आयोजित इस भव्य साहित्यिक समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अशोक कुमार गुप्त, जस्टिस सुधीर अग्रवाल, जस्टिस सुधीर विद्यार्थी एवं पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, व्यंग्यकार सूर्यकुमार पांडेय, प्रवासी हिंदी कवयित्री डॉ रमा शर्मा पूर्णिमा, लंदन, प्रवासी हिंदी साहित्यकार जय वर्मा ऑस्ट्रेलिया, फिल्म सम्पादक अमिताभ वर्मा, मुंबई, प्रो प्रेम शंकर त्रिपाठी, कोलकाता, कवयित्री शारदा मित्तल जैसे देश विदेश के अनेक दिग्गज हिंदी सेवी साहित्यकार, प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य जन मौजूद थे।