For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धातु नगरी के इकलौते रैन बसेरे पर लटका ताला

10:35 AM Dec 03, 2023 IST
धातु नगरी के इकलौते रैन बसेरे पर लटका ताला
जगाधरी बस अड्डे पर स्थित रैन बसेरा, जो कि बंद पड़ा है। -निस
Advertisement

जगाधरी, 2 दिसंबर (निस)
पिछले करीब एक हफ्ते से सर्दी अपना शिकंजा कसती जा रही है। शनिवार को छाई गहरी धुंध ने कड़ाके की ठंड कर दी। सुबह के समय न्यूनतम पारा 8 डिग्री तक लुढ़क गया। यह ठंड 3 दिन पहले हुई बरसात व पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के बाद और ज्यादा बढ़ी है। जहां कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है, वहीं जगाधरी स्थित रैन बसेरे पर ताला लटका हुआ है। इससे बेघरों खुले आसमान के नीचे ठिठुरना पड़ रहा है। कड़ाके की सर्दी में बेघरों के लिए मुश्किल शुरू हो गई है। ये दुकानों के बरामदों व खुले आसमान के नीचे ठिठुर रहे हैं।
अग्रवाल युवा मंच के पदाधिकारी आशीष मित्तल, संजीव गुप्ता व प्रदीप अग्रवाल आदि का कहना है कि प्रशासन को सर्दी के दिनों में शहर में अस्थाई रैन बसेरे बनाने चाहिए। इसके लिए सामाजिक संगठनों से भी यथासंभव मदद ली जा सकती है।

Advertisement

आज ही शुरू हो जाएंगे ट्विन सिटी के रैन बसेरे : मेयर

नगर निगम के मेयर मदन चौहान का कहना था कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज से ही ट्विन सिटी जगाधरी-यमुनानगर के सभी रजिस्ट्रड रैन बसेरे शुरू हो जाएंगे। उनका कहना था कि बेघरों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। चौहान का कहना था कि यदि किसी को कोई बेघर रात को मिले तो उसे रैन बसेरा में पहुंचाने में सहयोग करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement