For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने दिया धरना

10:15 AM Aug 25, 2024 IST
ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने दिया धरना

भिवानी, 24 अगस्त (हप्र)
रेल अंडरपास महापंचायत, सुधार समिति, आरडब्ल्यूए के संयुक्त तत्वावधान में जीतूवाला रेल फाटक पर निर्माणाधीन पुल के नीचे लाइनपार क्षेत्रवासियों का धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता युवा प्रधान संदीप यादव ने की। धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए धरना संचालन कमेटी के सदस्य रिटायर्ड एसडीओ बलजीत सिंह गिल ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग शुरू से ही ओवरब्रिज निर्माण कार्य में रूकावट डाल रहा है। पांच अगस्त को सीवरेज लाइन शिफ्टिंग कार्य के टेंडर ओपन हो गये थे तथा 16 अगस्त को आचार संहिता लागू होने से पहले वर्क आर्डर दिए जाने चाहिए थे, मगर कार्यकारी अभियंता ने जानबूझकर कर कागजी कार्रवाई पूरी नहीं करवाई। अब नया बहाना बनाया गया कि आचार संहिंता लागू होने से वर्क आर्डर स्वीकृति के लिए डीसी ने इंजीनियर इन चीफ कार्यालय चंडीगढ़ से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक बात है जब ओवरब्रिज निर्माण की ड्राइंग बन गई थी और जनस्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई गई और अनुमानित लागत पीडब्लूडी विभाग द्वारा जमा करवाई गई तो 3 साल से क्यों लटकाया जा रहा है। महापंचायत संरक्षक रोहतास वर्मा ने कहा कि महापंचायत उपायुक्त को पुल निर्माण में देरी एवं भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग करती है। जांच में पुल निर्माण में देरी एवं जनता को परेशान करने वाले दोषी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×