स्थानीय निकाय मंत्री ने किया अभियान का शुभारंभ, 5.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
गुरुग्राम, 6 जुलाई (निस)
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने बुधवार को गुरुग्राम में पौधरोपण अभियान-2022 का शुभारंभ किया। उन्होंने स्थानीय बेरीवाला बाग के नजदीक ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में पौधरोपण करके स्वच्छ गुरुग्राम-हरित गुरुग्राम बनाने का संदेश दिया तथा नागरिकों से आह्वान किया कि वे बरसात के दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा उनका पालन-पोषण करें। निकाय मंत्री के साथ गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद, निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी सुभाष यादव, कार्यकारी अभियंता अमरजीत बिस्ला सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पौधरोपण किया। इस मौके पर निकाय मंत्री ने कहा कि पौधों को लगाने के बाद उनकी देखभाल करना बहुत ही आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा इस बार मानसून के दौरान 5 लाख झाड़ीनुमा पौधे तथा 50 हजार अन्य पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन्हें उन क्षेत्रों में लगाया जाएगा, जहां पानी आसानी से उपलब्ध हो और खाली भूमि हो।