For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gurugram News : पुलिस लाइन गुरुग्राम, मानेसर व भोंडसी में खुली ई-लाइब्रेरी

07:42 AM Nov 25, 2024 IST
gurugram news   पुलिस लाइन गुरुग्राम  मानेसर व भोंडसी में खुली ई लाइब्रेरी
गुरुग्राम में रविवार को लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर। साथ में हैं पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 24 नवंबर (हप्र)
पुलिस लाइन गुरुग्राम, मानेसर व भोंडसी में लगभग 1.5 करोड़ की रुपए में तैयार की गई ई-लाइब्रेरियों का पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने उद्घाटन किया। गुरुग्राम पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी को मॉडल लाइब्रेरी के रूप में तैयार कर किया जाएगा। पुलिस कर्मचारियों तथा उनके बच्चों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन गुरुग्राम, मानेसर व भौंडसी में ई-लाइब्रेरियां स्थापित की गई हैं। पुलिस आयुक्त गुरुग्राम विकास कुमार अरोड़ा की देखरेख में इन पुस्तकालय को स्थापित किया गया है।
गुरुग्राम जिले की पुलिस लाइनों में स्थापित की गई इन लाइब्रेरियों में विदेशी भाषा सीखने के लिए विदेशी भाषा लर्निंग केंद्र भी स्थापित किया गया है। इन लाइब्रेरियों में अत्याधुनिक फर्नीचर, डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कंप्यूटर, किंडल और स्मार्ट बोर्ड के साथ साइबर युग में ई-बुक्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। स्पेनिश, फ्रेंच, जापानी एवं अंग्रेजी भाषा सीखने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए लर्निंग केंद्र में ऑनलाईन प्रशिक्षक उपलब्ध कराया गया है। पुस्तकालय को सौर ऊर्जा से भी जोड़ा गया है। आधुनिक एवं आदर्श पुस्तकालय के स्वरूप को साकार करते हुए कंप्यूटर सिस्टम के साथ एल.ई.डी. स्क्रीन एवं वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक लाइब्रेरी में एक समय मे 100 से अधिक पाठक बैठ सकते हैं।

Advertisement

उत्कृष्ट : सोसाइटी-फॉर-सेफ-हरियाणा की कार्यकारिणी गठित

हरियाणा प्रदेश को कॉर्पोरेट इंडस्ट्रीज के लिए सुरक्षित बनाने तथा विकास के लिए पुलिस महानिदेशक, हरियाणा द्वारा ‘उत्कृष्ट’ सोसायटी स्थापित की गयी थी। रविवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में इसकी मीटिंग आयोजित की गई। रजिस्टर्ड होने के बाद उत्कृष्ट सोसायटी की यह दूसरी मीटिंग है। हरियाणा पुलिस और राज्य में उद्योग के बीच सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) बनाने के लिए शत्रुजीत कपूर पुलिस महानिदेशक, हरियाणा की पहल पर उत्कृष्ठ- सुरक्षित हरियाणा के लिए सोसायटी बनाई गई है। यह मॉडल तेलंगाना में साईबराबाद पुलिस द्वारा शुरू की गई पहल के समान है। इस सोसायटी में वरिष्ठतम पुलिस आयुक्त सोसायटी के अध्यक्ष होते हैं। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत के पुलिस आयुक्त उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। नागरो के सह-संस्थापक और सीईओ मानस ह्यूमन को सचिव नियुक्त किया गया है। दीपस्ट्रैट के सह-संस्थापक और सीईओ सैकत दत्ता संयोजक हैं और एगोनजेंडर की सीईओ मनु डांगी कोषाध्यक्ष होंगी। गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के पुलिस आयुक्तालयों के डीसीपी (मुख्यालय) संयुक्त सचिव होंगे।

अब तक 18 पुलिस लाइंस में खुले पुस्तकालय : डीजीपी

पुलिस महानिदेशक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में प्रत्येक पुलिस लाइन में पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं। अब तक 18 पुलिस लाइंस में पुस्तकालय स्थापित किया जा चुके हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement