पशुधन व्यवसाय किसानों के लिए आय का मुख्य साधन : धर्मवीर मिर्जापुर
कुरुक्षेत्र, 31 दिसंबर (हप्र)
कृषि के साथ-साथ किसानों के लिए पशुधन व्यवसाय एक आमदनी का मुख्य साधन है। इसलिए किसानों को सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर डेरी व्यवसाय को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
अहम पहलू यह है कि नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत दुधारू पशुओं के लिए 2 करोड़ रुपये तक की बड़ी इकाई व साइलेज इकाई पर 50 प्रतिशत का अनुदान देने का प्रावधान भी है।
ये विचार हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर ने मंगलवार को हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड हरियाणा व पशुपालन डेरी विभाग के सहयोग से गांव खैरी में आयोजित पशुपालक जागरूकता शिविर के उद्घाटन सत्र में व्यक्त किए। इससे पहले चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रतिनिधि कैलाश सैनी, एसडीओ डाॅ. जसवीर पंवार ने विधिवत रूप से पशुपालक जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने पशुपालकों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि किसानों को फसल विविधीकरण के साथ-साथ अपनी आय में इजाफा करने के लिए पशुपालन व्यवसाय की तरफ भी आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुंहखुर व गलघोटू जैसी खतरनाक बीमारियों से पशु को बचाने के लिए विभाग द्वारा संयुक्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला कुरुक्षेत्र में सभी गाय व भैंसों का टीकाकरण नि:शुल्क व घर द्वार पर किया जा रहा है।
एसडीओ डाॅ. जसवीर सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डाॅ. सुरजीत, डाॅ. जयनारायण, डाॅ. प्रवीण, डाॅ. रविन्द्र सहित विशेष अधिकारी आदि उपस्थित रहे।