For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Free Health Checkup Camp : उद्योग जगत की समस्याएं प्रमुखता से निपटाएंगे : कमल यादव

01:13 AM Jan 12, 2025 IST
free health checkup camp   उद्योग जगत की समस्याएं प्रमुखता से निपटाएंगे   कमल यादव
गुरुग्राम में शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर, गुरु प्रसाद लंगर और कंबल वितरण का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 11 जनवरी (हप्र) : इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन सेक्टर -37 द्वारा इस वर्ष भी आर्टेमिस हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (Free Health Checkup Camp), गुरु प्रसाद लंगर व इस कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कम्बल वितरण किया गया।

Advertisement

Free Health Checkup Camp: आईडीए के प्रयासों को सराहा

इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष कमल यादव मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए और उन्होंने आईडीए द्वारा उद्योग जगत के उत्थान में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

कमल यादव ने कहा कि आईडीए निरन्तर इसी प्रकार उद्यमियों व श्रमिकों के उत्थान हेतु कार्यरत रहे सरकार व प्रशासन सदैव आपके साथ है। यह बहुत ही सराहनीय कदम है उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से उद्योग जगत की समस्याओं को प्रमुखता से निपटाया जाएगा।

Advertisement

यह विश्वास दिलाया कि प्रदेश में उद्योग जगत के साथ अन्य विषयों पर भी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि इस बार बजट बनने से पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने उद्योग जगत के प्रमुखों संग बैठक की ओर उनके सुझाव लिए।

Free Health Checkup Camp : इन विभागों के लोग हुए शामिल

इस आयोजन में गुरुग्राम डीएलसी डिपार्टमेंट के जॉइंट डारेक्टर आईएस यादव ,पॉल्यूशन डिपार्टमेंट के डिस्ट्रिक्ट आरओ विजय चौधरी, हेल्थ एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट से अल्का हुड्डा, लेबर डिपार्टमेंट से लेबर इंस्पेक्टर पंकज कुमार व उनकी टीम, बिजली विभाग से अजय यादव व मुकेश, गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन नाथ मंगला, कादीपुर एसोसिएशन से श्रीपाल शर्मा व दौलताबाद एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जिंदल मुख्य रूप से सम्मिलित रहे और सभी ने उद्योग जगत के उत्थान हेतु अपने हर सम्भव सहयोग की बात कही।

आईडीए अध्यक्ष के के गांधी ने आयोजन में सम्मिलित हुए सभी गणमान्य अतिथियों का सदस्यों का विशेषकर आर्टेमिस हॉस्पिटल से आये सीनियर डॉक्टर आशु जैन, जनरल मैनेजर फरीद खान व उनकी पूरी टीम का अभिनंदन किया।

आईडीए की टीम में ये लोग रहे

इस आयोजन में आईडीए टीम की ओर से कार्यकारिणी सदस्य, आर के वोहरा, अश्वनी नरूला, गौरव बंसल,जयवीर सांगवान,इंद्र आहूजा,नंद गाबा, विद्या सागर ,रमन महाजन,के के गोसाई,स्नेहलता व मुनीश गुप्ता,सुनील सिंघला,राजेश यादव, के आर शर्मा, शशि कांत शर्मा,योगेश शर्मा, राम लाल ग्रोवर, आनंद बिलकवाल,धर्मेद्र बजाज आदि काफी संख्या में आई डी ए के गणमान्य सदस्य शामिल रहे।

कार्यकर्ताओं के परिश्रम से निगम चुनाव भी जीतेंगे : कमल यादव

भाजपा बूथ, मंडल और जिला स्तर पर मनाएगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी : कमल यादव

Advertisement
Tags :
Advertisement