श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से आती है घर में सुख समृद्धि : राजेश जून
बहादुरगढ़, 16 दिसंबर (निस)
श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से घर में सुख समृद्धि आती है। श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य को तीर्थ करने जैसा फल मिलता है। यह बात विधायक राजेश जून ने रेलवे रोड स्थित वैश्य हाई स्कूल में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं श्री गोदाम्बा महोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते हुए कही। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले शोभायात्रा व 500 महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली।
कथा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक राजेश जून ने भागवत का पूजन करते हुए कथा वाचक उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी श्री कृष्णाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया। आयोजकों ने बताया कि 24 दिसंबर तक रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तक गोदाम्बा महोत्सव होगा व दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक स्वामी श्रीकृष्णाचार्य महाराज कथा सुनाएंगे तथा 25 दिसंबर को यज्ञ में भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा।