मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन के सदस्य 3 दिन नहरों पर खड़े होकर करेंगे लोगों को जागरूक

06:21 AM Apr 04, 2025 IST
नहरों के जल को प्रदूषण रहित और स्वच्छ रखने के लिए रोहतक के दिल्ली रोड स्थित नहर के पुल पर बैठे ‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन के सदस्य।-हप्र

रोहतक, 3 अप्रैल (हप्र)
नहरों के जल को प्रदूषण रहित और स्वच्छ रखने के लिए ‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन द्वारा रोहतक में नहरों के पुलों पर नवरात्रों के अंतिम तीन दिनों 5, 6 व 7 अप्रैल को जेएनएल व बीएसबी नहरों के पुलों पर खड़े होकर विशेष जन अभियान चलाकर लोगों को नहरों में पूजा-पाठ सामग्री व अन्य सामान न डालने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान मिशन के सदस्य अपने ऑफिसों से छुट्टी लेंगे। मिशन से जुड़े सभी पर्यावरण प्रेमियों की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया है। ‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन के मुख्य संरक्षक एवं जाट कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी सिंचाई विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी इसमें भरपूर सहयोग करेंगे। उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे नवरात्रों में पूजा पाठ के बाद कई प्रकार का सामान जिसमें माता के शृंगार के साथ-साथ कई प्रकार का प्लास्टिक व अन्य सामान भी लेकर नहरों में डालने पहुंच जाते हैं। मिशन संरक्षक शिक्षक दीपक छारा ने कहा कि पूजा पाठ के बाद इस सामग्री और अन्य सामान का कहीं उचित व साफ जगह देखकर निष्पादन कर दें। इससे हमारी आस्था भी बनी रहेगी और पानी का प्रदूषण भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम तीन दिनों तक कई विद्यार्थी व अन्य सामाजिक लोग शहर के साथ लगती नहर के सभी पुलों पर खड़े होकर लोगों से यह अपील करेंगे। मिशन के महासचिव एवं साइकिलिस्ट मुकेश नैनकवाल ने भी अपने विचार रखे। बैठक में अजय सिंह हुड्डा, डॉ रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत, ईश्वर दलाल, निर्मल पन्नू, रविंद्र मलिक, डॉ. संतलाल सहित कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement