मकानों पर गिरी आसमानी बिजली, लाखों का नुकसान
रोहतक, 6 जनवरी (निस)
जिले के किलोई खास गांव में मकानों पर आसमानी बिजली गिरने से लाखों रूपये का नुकसान हो गया। हालांकि आसमानी बिजली गिरने से जान की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन घरों में रखे विद्युत उपकरण जरूर खराब हो गए। पीड़ित लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
गांव किलोई खास रविन्द्र ने बताया कि सोमवार अलसुबह जब वह अपने कमरे में था तभी अचानक बिजली गिरने की आवाज सुनाई दी। वह तुंरत घर से बाहर निकला और अपना बचाव किया।
रविन्द्र ने बताया कि आसमानी बिजली उनके मकान पर गिरी है, जिससे घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट हो गए। गनीमत यह रही है घर में वह अकेला था और परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। आसमानी बिजली गिरने से छत के ऊपर बना कमरा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से आसपास के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है और लोगों के घरों में विद्युत उपकरण जल गए। पीडित परिवारों ने सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है।