मोहाली में युवक के हत्यारे को उम्र कैद
06:51 AM Dec 13, 2024 IST
Advertisement
मोहाली, 12 दिसंबर (हप्र)
20 वर्षीय युवक की बेहरमी से हत्या मामले में अदालत ने आरोपी लखन को दोषी करार देते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोषी ने अदालत में कहा कि वह गरीब आदमी है, उसके माता-पिता के अलावा उसका ढाई साल का बेटा है। वह पूरे परिवार का एकमात्र कमाने वाला है। उसे सजा सुनाते हुए नरम रूख अपनाया जाए। वहीं, दूसरी तरफ सरकारी वकील ने अदालत में कहा कि दोषी ने गंभीर और संगीन अपराध किया है। उसने अमित कुमार की बेरहमी से हत्या की, उसके प्रति कोई नरमी नहीं दिखाई जानी चाहिए। उसे मृत्युदंड दिया जाना चाहिए।
अदालत ने दलीलें सुनी और लखन को आईपीसी की धारा 302 में उम्र कैद की सजा और 1 लाख रुपये जुर्माना और धारा 201 में तीन साल की सजा और 3 हजार रुपये जुर्माने का फैसला सुनाया।
Advertisement
Advertisement