For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईवीएम पर झूठ फैलाया, राहुल और अादित्य मांगें माफी : निरुपम

07:16 AM Jun 18, 2024 IST
ईवीएम पर झूठ फैलाया  राहुल और अादित्य मांगें माफी   निरुपम
Advertisement

मुंबई, 17 जून (एजेंसी)
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर एक समाचारपत्र की खबर के आधार पर ‘गलत’ जानकारी फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को लेकर रविवार को राजनीतिक वाकयुद्ध शुरू हो गया था, जिसमें राहुल, ठाकरे और अन्य विपक्षी नेताओं ने मीडिया की एक खबर का हवाला दिया था। उक्त खबर में आरोप लगाया गया था कि शिवसेना के मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से उम्मीदवार रवींद्र वायकर के रिश्तेदार ने एक ईवीएम को ‘अनलॉक’ करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। हालांकि, निर्वाचन क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने खबर को झूठी करार देते हुए खारिज कर दिया और कहा कि प्रकाशन को मानहानि का नोटिस जारी किया गया है।
निरुपम ने यहां पत्रकारों से कहा कि अंग्रेजी दैनिक ने खबर में अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने कहा, आदित्य ठाकरे ने झूठे विमर्श फैलाने के लिए उसी खबर का इस्तेमाल किया, जिसके दुष्परिणाम हुए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement