मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए लिखा था पत्र

12:24 PM Aug 09, 2022 IST

फरीदाबाद, 8 अगस्त (हप्र)

Advertisement

पत्नी के प्रेमी को सबक सिखाने के चक्कर में पति को लेने के देने पड़ गए। उसने सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन सहित कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र स्टेशन की स्वचालित सीढ़ियों पर फेंक दिया। यह पत्र सफाई कर्मचारियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को दे दिया। सीआइएसएफ ने मेट्रो स्टेशन थाने में केस दर्ज कराया। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामबीर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी सेठी मलिक ने बताया कि रामबीर तीन दिन से मेट्रो स्टेशन पर पत्र फेंकने की योजना बना रहा था। वह यहां सराय ख्वाजा में किराये के मकान में पत्नी के साथ रहता है। उसने पांच अगस्त का पत्र लिखा था। उसी दिन पत्र लेकर सराय ख्वाजा मेट्रो से मेट्रो पकड़कर दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से यूपी के मुरादाबाद स्थित अपने गांव चला गया। उस दिन पत्र फेंकने की उसकी हिम्मत नहीं हुई। मुरादाबाद से फरीदाबाद लौटते वक्त देर रात सराय मेट्रो स्टेशन की सीढियों पर उसने पत्र फेंक दिया। पत्र के ऊपर एक व्यक्ति का नंबर लिखा हुआ था। क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर ने उस व्यक्ति से संपर्क किया। वह नंबर सराय ख्वाजा में रहने वाले मनीष नाम के युवक का था। उसने ऐसा कोई पत्र लिखने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई। उसने पत्र फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान रामबीर के रूप में की। क्राइम ब्रांच ने रामबीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी का मनीष से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसलिए पत्नी के प्रेमी को पुलिस से पकड़वाने के लिए मेट्रो स्टेशन व अन्य कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र लिखकर फेंक दिया। उस पर पत्नी के प्रेमी के मोबाइल नंबर भी लिख दिया। साथ ही एटीएम में पैसे पहुंचाने वाले कैश वैन को भी लूटने का जिक्र उस पत्र में किया।

Advertisement

टीवी सीरियल से मिली प्रेरणा

युवक ने पूछताछ में कहा है कि पत्नी के प्रेमी को पकड़वाने और पुलिस से बचने का तरीका उसे टीवी सीरियल देखकर मिला था। मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे उसकी पहचान न हो, इसलिए उसने चेहरे मास्क लगाया। वह मेट्रो स्टेशन पर लंगड़ा कर चल रहा था। आरोपी ने सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन समेत, बदरपुर बार्डर पुलिस चौकी, बदरपुर बार्डर स्थित शराब का ठेका, लाल किला, मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मेट्रो स्टेशन के गेट पर फेंका था।

Advertisement
Tags :
पत्नीप्रेमीफंसाने