For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साइकिल पर जीएसटी घटाने के लिए वित्त मंत्री को पत्र

07:51 AM Sep 21, 2024 IST
साइकिल पर जीएसटी घटाने के लिए वित्त मंत्री को पत्र
Advertisement

लुधियाना, 20 सितंबर (निस)
लुधियाना से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने साइकिल पर जीएसटी 12 से घटाकर 5% करने का मुद्दा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष उठाया है। उन्होंने इस हेतु वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। अपने पत्र में अरोड़ा ने कहा कि वर्तमान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संरचना साइकिल उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। उन्होंने साइकिल मूल्य श्रृंखला के भीतर सभी घटकों, भागों और सेवाओं पर 5% की एक समान जीएसटी दर लागू करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि साइकिल न केवल परिवहन का एक पर्यावरण-अनुकूल साधन है, बल्कि शहरी और ग्रामीण गतिशीलता की कई चुनौतियों का एक लागत-प्रभावी समाधान भी प्रदान करता है। साइकिल पर 12% की उच्च जीएसटी दर कई व्यक्तियों, विशेष रूप से निम्न-आय पृष्ठभूमि वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय बोझ प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि 12% की मौजूदा जीएसटी दर साइकिल उद्योग के लिए भी कई चुनौतियां पेश करती है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दर को घटाकर 5% करने से वित्तीय बोझ को कुछ तरीकों से कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कम जीएसटी दर से व्यवसायों को दावा करने के लिए आवश्यक कर क्रेडिट की मात्रा कम हो जाएगी, जिससे विलंबित रिफंड और जटिल आईटीसी प्रक्रियाओं से जुड़े वित्तीय तनाव में कमी आएगी। इससे लिक्विडिटी में सुधार होगा और यह सुनिश्चित होगा कि पुनर्निवेश और परिचालन आवश्यकताओं के लिए धन अधिक आसानी से उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि 5% की एक समान जीएसटी दर से साइकिल की कुल लागत कम हो जाएगी। इससे आबादी के बड़े हिस्से के लिए साइकिल अधिक किफायती हो जाएगी, जिससे परिवहन के इस टिकाऊ और स्वास्थ्य-प्रचार के तरीके को अधिक अपनाने को प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement