For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चरखी दादरी में तेंदुए की दहशत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

11:01 AM Jan 29, 2024 IST
चरखी दादरी में तेंदुए की दहशत  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
चरखी दादरी में रविवार सुबह वाट्सएप ग्रुपों में तेंदुए की वायरल वीडियो से लिया गया चित्र।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 28 जनवरी (हप्र)
जिले के गांव चिड़िया व मकड़ाना की सीमा पर तेंदुआ देखे जाने की सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल विडियो में जहां खेतों में तेंदुआ दिखाई दे रहा है वहीं वायरल आडियो में भी लोगों से विशेषकर खेतों में पानी देने वाले किसानों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। सूचना के बाद से गांव मकड़ाना में इसको लेकर मुनादी भी करवाई गई है। वहीं अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हकीकत में तेंदुआ आया है ये कोई अफवाह है। बता दें कि बीती रात से फेसबुक व वॉट्सऐप पर गांव चिड़िया व वाट्सऐप ग्रुपों पर गांव चिड़िया व मकड़ाना गांव की सीमा पर स्थित पीलिया जोहड़ के समीप तेंदुआ देखे जाने की फोटो के साथ सूचना टेक्सट मैसेज व वाइस रिकॉर्डिंग के जरिए वायरल की जा रही हैं। रविवार सुबह के समय इसके झाड़ली प्लांट की ओर जाने की सूचना दी गई है और खेतों में घूम रहे एक जानवर का वीडियो भी वायरल किया जा रहा है। बीती रात को मैसेज वायरल होने के बाद से गांव मकड़ाना में चौकीदार से मुनादी करवाई गई और लोगों ने पहरा लगाया। सूचना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लेकिन अभी तक इसको लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है कि तेंदूआ आने का सूचना सत्य है या किसी ने अफवाह फैलाई है। गांव मकड़ाना सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने फोन पर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ ग्रामीणों के पास साथ लगते गांव खोरड़ा के कुछ लोगों का फोन आया था। जिन्होंने पीलिया जोहड़ के समीप तेंदुआ देखे जाने की बात कही थी। एहतियात के तौर पर गांव में मुनादी करवाई गई थी और खेत जाने वाले लोगों को सलाह दी गई थी कि वे अकेला जाने की बजाए चार-पांच के समूह में जाएं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×