For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आग प्रभावित टिंबर व्यापारियों को मुआवजे की सीएम से करेंगे मांग

11:08 AM Jun 01, 2024 IST
आग प्रभावित टिंबर व्यापारियों को मुआवजे की सीएम से करेंगे मांग
जींद में शुक्रवार को अन्न क्षेत्र में हुई बैठक में भाग लेते जींद के व्यापारी। हप्र
Advertisement

जींद, 31 मई (हप्र)
जींद के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जल्द सीएम नायब सैनी से मुलाकात कर जींद के जिन 5 टिंबर व्यापारियों के गोदामों में आग से 3 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, उन्हें तुरंत प्रभाव से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की जाएगी। यह फैसला जींद के अन्न क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में बड़ी संख्या में जींद के विभिन्न ट्रेडर्स शामिल हुए। सभी ने कहा की आग से जिन व्यापारियों को नुकसान हुआ है, उन्हें उनके नुकसान का उचित मुआवजा तुरंत मिले, ताकि वे अपने काम को फिर शुरू कर सकें।
इस बैठक में महेश बंसल, सुमित सिंगला, सज्जन रेढू, सचिन जांगड़ा, तेलू राम आर्य ने अपने नुकसान के बारे में व्यापारियों को पूरी जानकारी दी। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने संकट की घड़ी में प्रभावित व्यापारियों का हर तरह से सहयोग करने और उनकी मुआवजे की लड़ाई मजबूती से लड़ने का आश्वासन दिया। जिला प्रधान महाबीर कम्प्यूटर ने कहा कि गोदाम मालिकों का लगभग 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह घटना झकझोरने वाली है। उन्होंने कहा कि व्यापारी जीएसटी व अन्य टैक्स देकर सरकार का खजाना भरते हैं, और आपदा के समय और धार्मिक संस्थान, स्कूल, काॅलेज तथा धर्मशाला में बढ़-चढ़कर दान देते हैं। इमीटिंग में निर्णय लिया गया कि जल्द ही व्यापार मंडल एक कमेटी का गठन करेगा। जब भी व्यापारी पर कोई संकट आएगा, तो कमेटी हमेशा व्यापारी के साथ दुख की घड़ी में खड़ी रहेगी। बैठक में राजेश काजी, बलराज गर्ग, अनिल व पवन बासिया, नितिन जिन्दल, जयकुंवार गोयल, राजकुमार गर्ग, आनंद जैन, गौरव बंसल, संजय बंसल, राजू लखीना, अनिल अग्रवाल, सुनील वशिष्ठ, प्रमोद सहवाग, शिवनारायण शर्मा, सुरेश जिन्दल मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×