मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मीरपुर विवि में ‘यौन उत्पीड़न’ विषय पर व्याख्यान

07:43 AM Jan 17, 2025 IST
आईजीयू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्वागत करते हुए आईजीयू स्टॉफ। -हप्र

रेवाड़ी, 16 जनवरी (हप्र)
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू), मीरपुर की महिला प्रकोष्ठ के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम ‘यौन उत्पीड़न: मनोवैज्ञानिक और कानूनी पहलू’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। समन्वयक महिला प्रकोष्ठ प्रोफेसर रोमिका बत्रा ने स्वागत अभिनंदन करते हुए मुख्य वक्ता मंजू परमार को पौधा और शॉल देकर स्वागत अभिनंदन किया। विषय की प्रस्तावना रखते हुए रोमिका ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सहमति के बिना जानबूझकर किया गया कोई भी यौन स्पर्श यौन उत्पीड़न है। कोई भी उत्पीड़न अपने आप समाप्त नहीं होता। हमें स्वयं जिम्मेदारी के साथ आगे आकर विरोध करना होगा। यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जरूरी है कि समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध कानून विशेषज्ञ और सामाजिक अधिवक्ता मंजू परमार ने कहा कि महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं आज की कड़वी सच्चाई है। लेकिन किसी भी महिला को ऐसे व्यवहार को चुप रहकर सहन नहीं करना चाहिए। कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement