For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेयजल लाइन में लीकेज : लघु सचिवालय मार्ग पर जमीन धंसी, पार्षदों ने जताया रोष

08:14 AM Dec 22, 2024 IST
पेयजल लाइन में लीकेज   लघु सचिवालय मार्ग पर जमीन धंसी  पार्षदों ने जताया रोष
भिवानी में शनिवार को पेयजल लाइन लीकेज से जमीन धंसने की समस्या को लेकर अधिकारियों के खिलाफ रोष जताते पार्षद व क्षेत्रवासी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 21 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय पुराना बस स्टैंड से लघु सचिवालय की तरफ जाने वाला मार्ग इन दिनों जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से बदहाल है। पेयजल लाइन की लीकेज के कारण यह सड़क मार्ग धंसता रहता है, जिससे लघु सचिवालय आने वाले नागरिकों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां पर रोजाना दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन व विभाग के अधिकारी इस समस्या का स्थानी समाधान करने की बजाय सिर्फ लीपापोती करने में लगे रहते हैं। जनस्वास्थ्य विभाग की इसी लापरवाह कार्यशैली के विरोध में शनिवार को पार्षद संदीप यादव के नेतृत्व में अन्य पार्षदों व नागरिकों ने रोष जताया तथा संबंधित विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग उठाई।
इस बारे में पार्षद संदीप यादव व पार्षद सुभाष तंवर ने बताया कि पुराना बस स्टैंड से लघु सचिवालय की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग का निर्माण करीबन डेढ़ वर्ष पहले हुआ था, जिस पर करीबन एक करोड़ रुपये की लागत आई थी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर पेयजल की पाइप लाइन लीकेज है, जिसके चलते यह मार्ग कमल नगर सहित अन्य अलग-अलग स्थानों से बार-बार धंसता रहता है। इसके कारण लघु सचिवालय आने-जाने वाले नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यही नहीं इस मार्ग पर अनेक बार दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं तथा रोजाना वाहन चालक यहां पर चोटिल होते हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन व संबंधित विभाग की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही।
पार्षद संदीप यादव व पार्षद सुभाष तंवर ने बताया कि इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत सौंपी जा चुकी है। इस अवसर पर मा. अजीत सिंह, डा. सतीश आर्य, प्रदीप यादव, अशोक मिस्त्री सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement