मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मुंबई में जुटे इंडिया गठबंधन के नेता, मोदी पर बरसे

07:18 AM May 19, 2024 IST
मुंबई में शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी (शरद) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे। - प्रेट्र
Advertisement

मुंबई, 18 मई (एजेंसी)
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। खड़गे, राकांपा-एसपी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना- यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने 20 मई को राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दिन यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संयुक्त रूप से संबोधित किया। इन नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के इन आरोपों से जुड़े सवालों का जवाब दिया कि यदि विपक्षी गठबंधन सत्ता में आ गया, तो वह राम मंदिर को ढहा देगा, एससी, एसटी एवं ओबीसी श्रेणियों के लिए आरक्षण कम कर देगा और अनुच्छेद 370 को भी बहाल कर देगा। खड़गे ने कहा, ‘हमने कभी किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया। मोदी को उन चीजों को लेकर झूठ बोलने और लोगों को भड़काने की आदत है जो कांग्रेस कभी नहीं करेगी या जिन चीजों को लागू करना असंभव है।’ खड़गे ने अनुच्छेद 370 पर उनकी पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैं मोदी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। हमने अपने घोषणापत्र में जो वादा किया है हम उसे पूरा करेंगे।’ पवार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून का फैसला पूर्ववर्ती सरकार ने लिया था, लेकिन अब मोदी पांच किलोग्राम मुफ्त राशन देने का श्रेय ले रहे हैं। शिवसेना- यूबीटी प्रमुख ने कहा कि ‘जुमला युग’ चार जून को खत्म हो जाएगा और ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर ‘अच्छे दिन’ आएंगे। एक सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा, ‘ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं। उन्होंने हाल में कहा है कि वह सरकार में शामिल होंगी। फैसला अधीर रंजन चौधरी नहीं लेंगे। फैसला मैं और आलाकमान करेगा, जो सहमत नहीं होंगे वे बाहर चले जाएंगे।’
भाजपा का कुनबा 4 जून के बाद बिखर जाएगा : अखिलेश
बलरामपुर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को मोदी द्वारा भानुमति का कुनबा करार दिए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों को डरा-धमका कर खुद कुनबा बनाया है जो चार जून के बाद बिखर जाएगा। उन्होंने कहा की भाजपा चौथे चरण के चुनाव के बाद ही चारो खाने चित हो गई है और उसका रथ फंसा नहीं बल्कि धंस गया है।
भाजपा के अन्याय का बदला लेगा बंगाल : ममता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि राज्य भाजपा के अन्याय का बदला लेगा। ममता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘गरीबों के विकास के लिए निर्धारित धन को रोककर प्रचार प्रसार पर पैसा खर्च करते रहना पाप है।’ तृणमूल प्रमुख पिछले करीब तीन साल से मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य को 1.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि का केंद्र द्वारा कथित रूप से भुगतान नहीं करने को लेकर मुखर रही हैं।
हिंदुस्तान को दिशा देने में रायबरेली की बड़ी भूमिका : राहुल
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि हिंदुस्तान को दिशा देने में रायबरेली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आज उसकी भूमिका होनी चाहिए कि वह उत्तर प्रदेश को विकास का रास्ता दिखाए। कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रायबरेली को लेकर आपस में बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया। उन्होंने कहा, ‘रायबरेली जाते वक्त मैं और प्रियंका कुछ देर के लिए बचपन की गलियों से भी होकर गुज़रे। बहुत सी खट्टी-मीठी यादें हैं, दादी का ज्ञान, पापा की पसंदीदा जलेबियां, प्रियंका के बनाए केक, ऐसा लगता है जैसे सब कल की ही बात हो।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement