मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेताओं ने अल्पसंख्यक आयोग को दिया ज्ञापन

07:14 AM Aug 11, 2023 IST
नयी दिल्ली में नूंह के जजपा, कांग्रेस, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन देते हुए। -निस

गुरूग्राम (हप्र): जिला नूंह मेवात के विभिन्न राजनीतिक दलों और प्रमुख सामाजिक संगठनों के लोगों ने मिलकर नयी दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह लालपुरा को ज्ञापन देकर हरियाणा सरकार पर एक विशेष अल्पसंख्यक समुदाय को सांप्रदायिक हिंसा के नाम पर परेशान, प्रताड़ित करने, मकान तोड़ने, गिरफ्तारियां करने का आरोप लगाया है। इन लोगों में प्रदेश भाजपा के सहयोगी जजपा के वरिष्ठ नेता एवं शांति कमेटी के सदस्य आजाद मोहम्मद, कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास भी शामिल हैं। मांगों को लेकर नूंह जिले से एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें जजपा नेता एवं पूर्व मंत्री आज़ाद मो., पूर्व राज्य मंत्री चौ. रहीश खान, जुबैर खान अलवरी, शौकत चौधरी, हाफिज नसरूद्दीन, ईसब खान, सब्बीर खान आदि वरिष्ठ नेताओं व समाजसेवियों ने अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार के चेयरमैन सरदार इकबाल सिंह लालपुरा से मुलाकात कर उनके समक्ष रखा तथा उन्हें सारे हालातों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। आयोग के चेयरमैन सरदार इकबाल सिंह लालपुरा ने आश्वासन दिया कि वे मामले को गंभीरता से देखेंगे।

Advertisement

Advertisement