मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेता प्रतिपक्ष बताएं केंद्र के साथ हैं या बागवानों के : कांग्रेस

08:04 AM Jul 01, 2023 IST

शिमला, 30 जून (निस)
सेब के आयात शुल्क में 20 प्रतिशत तक की कटौती मामले पर कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जानना चाहा है कि केंद्र के इस फैसले पर वह बागवानों के साथ है या केंद्र सरकार के साथ है, इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। शिमला में पत्रकार वार्ता में नरेश चौहान ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के बागवानों से बड़ा वादा किया था कि वह सत्ता में आते ही सेब के आयात शुल्क को बढ़ा कर 100 प्रतिशत कर देंगे।
चौहान ने खेद जताते हुए कहा कि आयात शुल्क 100 प्रतिशत तक तो नहीं बढ़ाया जो 70 प्रतशित किया था उसे भी 20 प्रतिशत घटा कर 50 प्रतिशत कर दिया है। इससे उन्होंने प्रदेश के बागवानों के साथ बहुत बड़ा धोखा करार दिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कांग्रेसकेंद्रप्रतिपक्षबताएंबागवानों