समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए लक्ष्मण गौड़ सम्मानित
भिवानी, 8 नवंबर (हप्र)
भारत स्काउट एंड गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित अध्यापक सम्मान समारोह में चन्द्रशेखर आजाद ओपन के संयोजक स्काउट मास्टर लक्ष्मण गौड़ को समाज सेवा, पर्यावरण, नशा मुक्ति और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व राज्यसभा सदस्य जनरल डी.पी. वत्स, विधायक घनश्याम दास सर्राफ, डीईओ नरेश महता और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने कहा कि लक्ष्मण गौड़ के नेतृत्व में चन्द्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप ने हरियाणा में वृक्षारोपण, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और बच्चों में देशभक्ति और सेवा भावना का संदेश प्रसारित किया है। उनकी टीम में ग्रुप लीडर सागर, सह-ग्रुप लीडर अमित और गाइड कैप्टन पुष्पा देवी का भी योगदान सराहनीय है।
लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि उनके कार्यों को देखते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया है। इस मौके पर भिवानी बीईओ शिवकुमार तंवर, स्काउट अधिकारी पवन शर्मा, नरेश शर्मा, श्री भगवान शर्मा, राकेश रोहिल्ला, प्राचार्य सीमा कुमारी और अन्य स्टाफ ने उन्हें बधाई दी।