For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गर्मी से राहत के लिए वकीलों ने लगाया आइसक्रीम का भंडारा

07:46 AM May 30, 2024 IST
गर्मी से राहत के लिए वकीलों ने लगाया आइसक्रीम का भंडारा
बच्चों को आइसक्रीम देते आयोजक विक्रम छिल्लर व अन्य अतिथि। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़ (निस) : भीषण गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए लोग कई जगह छबील लगा रहे हैं। 45 डिग्री से ऊपर तापमान और चिलचिलाती धूप में अनोखी पहल करते हुए बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन से जुड़े एडवोकेट व युवा समाजसेवी विक्रम छिल्लर ने बुधवार को वकीलों व राहगीरों के लिए आईसक्रीम का भंडारा लगाया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्री श्री 1008 महंत सूर्यनाथ महाराज, भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा, भाजपा जिलाध्यक्ष झज्जर राजपाल शर्मा, भाजपा जिला मंत्री झज्जर नरेश भारद्वाज, पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा, शहरी मंडल अध्यक्ष ऋषि भारद्वाज, भाजपा नेता नवीन बंटी व डा. पंकज जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण खत्री, सरपंच सुमित कुमार मुकुंदपुर, प्रधान बलराज दलाल, प्रधान रवि राठी, समाजसेवी ओमबीर छिकारा, जेजेपी जिलाध्यक्ष संजय दलाल, सरपंच जयभगवान नूना माजरा, ऑटो मार्कीट प्रधान रोहताश डागर, प्रधान मुकेश सैनी, युवा समाजसेवी शिवम भारद्वाज, एम.डी. हरिप्रकाश गौतम मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×