For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तहसील में न्यायिक कार्यों में देरी से गुस्साए वकील, धरना दिया

03:38 PM Aug 08, 2024 IST
तहसील में न्यायिक कार्यों में देरी से गुस्साए वकील  धरना दिया
Advertisement

जीत सिंह सैनी/निस, गुहला चीका, 8 अगस्त

तहसील न्यायालय में मुकदमों के निस्तारण में विलंब, फाइलों को लंबित रखने, वादों के निपटारे में देरी व दाखिल खारिज में विलंब के विरोध में आज गुहला अदालत के वकीलों ने तहसील कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर तहसीलदार व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Advertisement

धरने की अध्यक्षता गुहला बार के अध्यक्ष सुरेंद्र हांडा (विक्की)ने की। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जीवानंद कौशिक व बीके कालड़ा ने कहा कि तहसीलदार मनजीत सिंह मलिक जानबूझकर वकीलों के काम को लटकाकर रखता है और दलालों के काम प्राथमिकता के आधार पर किए जाते हैं।

वकीलों ने कहा कि गुहला तहसील कार्यालय में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार के खिलाफ वकील पहले भी प्रदर्शन कर रोष जता चुके हैं लेकिन तहसीलदार ने अपना रवैया नहीं बदला। बार के अध्यक्ष सुरेंद्र हांडा ने कहा कि वकीलों ने तहसील कार्यालय का दो माह से बायकाट कर रखा है और इस दौरान वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मिल चुका है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही की गई।

Advertisement

सुरेंद्र हांडा बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि तहसील के कंप्यूटर आपरेटरों की हड़ताल के दौरान तहसीलदार मनजीत सिंह ने प्राइवेट कंप्यूटर आपरेटरों से कम से कम तीन रजिस्ट्रियां करवाई हैं। सुरेंद्र हांडा ने कहा कि जब तक सरकार तहसीलदार मनजीत का तबादला नहीं करता उनका धरना तब तक जारी रहेगा।

वहीं, तहसीलदार मनजीत सिंह का कहना है कि सभी फाइलें निर्धारित समय में निपटाई जाती हैं। प्रशासनिक कार्यों के साथ न्यायिक कार्य का निपटारा समय से किया जाता है। कुछ अधिवक्ताओं के व्यक्तिगत हितों की पूर्ति न होने के चलते अधिवक्ता उनके ऊपर निराधार आरोप लगा रहे हैं। कार्यालय में भ्रष्टाचार व रिश्वत लेने के सभी आरोप झूठे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×