मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हत्या कर फेंका गया था वकील सरिता का शव

07:58 AM Nov 28, 2024 IST

रेवाड़ी, 27 नवंबर (हप्र)
रेवाड़ी के रामगढ़ भगवानपुर के नहरी नाले के पास हत्या कर फेंकी गई युवती की पहचान गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली 24 वर्षीय सरिता के रूप में हुई है। वह वकील थी और पटौदी कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी। उसकी हत्या किसने और क्यों की। इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। बुधवार को युवती के परिजन मृतका का पोस्टमार्टम कराने रेवाड़ी पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि मृतक सरिता के पति ने 7 महीने पहले ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था। सरिता मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवार के लोगों का उससे संपर्क नहीं हुआ तो उसकी तलाश शुरू की गई। रेवाड़ी में शव महिला वकील का ही होने की आशंका के साथ सरिता के परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने शव की शिनाख्त कर दी। गौरतलब है कि मंगलवार को नहरी नाले के पास एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना के बाद एसपी, डीएसपी व फॉरेसिंक टीम पहुंची थी। युवती का गला रेता हुआ था। अंदेशा है कि युवती की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।
सदर थाना प्रभारी राजेंद्र ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। युवती के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए उसके मोबाइल फोन की कॉल को खंगाला जा रहा है। जांच के बाद ही हत्या के कारणों व हत्यारों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement