जयपुर की सेंट्रल जेल से हुआ था लाॅरेंस बिश्नोई का दूसरा इंटरव्यू
रविंदर शर्मा/निस
बरनाला, 23 अगस्त
लॉरेंस बिश्नोई का राजस्थान पुलिस हिरासत में दूसरा इंटरव्यू हुआ है। इसका खुलासा एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) ने किया है। उसका पहला इंटरव्यू सीआईए के खरड़ थाने (मोहाली) में हुआ था। सितंबर 2022 में रिकॉर्ड किया गया यह इंटरव्यू मार्च 2023 में जारी किया गया था। दूसरा इंटरव्यू राजस्थान की जेल में हुआ था। एसआईटी की इस रिपोर्ट से पंजाब की आप सरकार के दावे की पोल खुल गई है, जिसमें कहा गया था कि इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुआ। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स प्रबोध कुमार की अध्यक्षता वाली एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को सौंपी थी। एसआईटी की ओर से रिपोर्ट बुधवार को हाईकोर्ट में पेश की गई। रिपोर्ट के दूसरे तथ्यों का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है। मामले में हाईकोर्ट के जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल व जस्टिस लपिता बैनर्जी की खंडपीठ ने राजस्थान सरकार के गृह एवं न्याय विभाग को प्रतिवादी बनाया है। हाईकोर्ट ने राजस्थान सरकार के एडवोकेट जनरल (एजी) को वीसी से जुड़ने के हुकम दिए हैं। मामले पर अगली सुनवाई अब 5 सितंबर को होनी है। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू वर्ष 2023 में 14 और 17 मार्च को जारी किए गए थे।
इसके बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठे थे। इसके बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। डीजीपी ने लॉरेंस की 2 तस्वीरें दिखाते हुए कहा था कि जब लॉरेंस को बठिंडा जेल लाया गया तो इसके बाल कटे थे और दाढ़ी-मूछ नहीं थी। लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च को जारी हुआ था। इसमें लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाने की बात कबूली थी। लॉरेंस का कहना था कि मूसेवाला सिंगिंग के बजाय गैंगवार में घुस रहा था। उसके कॉलेज के दोस्त अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में भी मूसेवाला का हाथ था इसलिए उसे मरवाया।