विधि संस्थान के छात्रों ने नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में लहराया परचम
कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि संस्थान के विद्यार्थियों ने बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा की ओर से आयोजित नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में संस्थान के द्वितीय वर्ष के छात्र कुशाल, जयशिखा और समीर की टीम ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने प्रथम रनर अप का स्थान प्राप्त करते हुए परचम लहराया। विश्वविद्यालय की टीम ने विभिन्न स्तर को पार कर कई टीमों को पछाड़ कर यह स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सुशीला देवी चौहान ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता विद्यार्थियों में तर्क-वितर्क की कला को बढ़ाती हैं। साथ ही विद्यार्थियों में बोलने की कला और शोध कार्य विकसित करती है, जो कि लॉ प्रोफेशन के लिए आवश्यक है। संस्थान के उपनिदेशक व मूट कोर्ट कमेटी कन्वीनर डॉ. रमेश सिरोही ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रशंसा और उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर डॉ. मोनिका, डॉ. मनजिंदर, डॉ. तृप्ति, डॉ. जयकिशन भारद्वाज, डॉ. नीरज, डॉ. संतलाल व मूट कोर्ट स्टूडेंट ऑर्गेनाइजर आदित्य, दिव्यम, अंश, रिसया, वंशिका, नैन्सी, उदय, मौजूद रहे।