For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

छापेमारी के दौरान मारे गये पुलिसकर्मी का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

10:10 AM Mar 19, 2024 IST
छापेमारी के दौरान मारे गये पुलिसकर्मी का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार
Advertisement

होशियारपुर, 18 मार्च (एजेंसी)
छापेमारी अभियान के दौरान गोली लगने से मारे गए राज्य पुलिस के एक सिपाही का सोमवार को उनके पैतृक गांव जंदौर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। होशियारपुर से लगभग 66 किलोमीटर दूर मंसूरपुर गांव में रविवार को छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हुए हमले में अमृतपाल सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी थी। पुलिस टीम अवैध हथियार रखने के संदेह में सुखविंदर सिंह उर्फ राणा को पकड़ने के लिए गांव में पहुंची थी कि तभी उस पर हमला कर दिया गया। जैसे ही पुलिस टीम ने संदिग्ध के घर में प्रवेश किया, तभी आरोपी ने गोली चला दी, जो सिपाही अमृतपाल सिंह की छाती में लगी। सुखविंदर सिंह मौके से भाग गया, जबकि सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। जालंधर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक एस. भूपति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा, विधायक कमरबीर सिंह घूमन व राज कुमार चब्बेवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राहुल छाब्बा और अन्य अधिकारी अमृतपाल सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पंजाब पुलिस के प्रमुख गौरव यादव ने सिपाही की मौत को लेकर 'एक्स' पर संवेदना प्रकट की और कहा कि पुलिस अपराधी को न्याय के कटघरे में लाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×