आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद सैनिक का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार
ऊना, 25 जुलाई (एजेंसी)
श्रीनगर के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के एक जवान को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा उपखंड में उनके पैतृक गांव में बृहस्पतिवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। नायक (गनर) दिलवर खान (28) का पार्थिव शरीर दोपहर के समय उनके गांव लाया गया और भारतीय सेना तथा स्थानीय पुलिस द्वारा राजकीय सम्मान के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। खान की बुधवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। दिलवर खान को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे। खान के परिवार में उनकी पत्नी और पांच साल का बेटा है। खान के पिता कर्मदीन ने कहा कि उन्हें देश की रक्षा के लिए अपने बेटे के बलिदान पर गर्व है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।