For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीएसएफ के जवान का पैतृक गांव नांगल में अंतिम संस्कार

07:07 AM Sep 16, 2024 IST
बीएसएफ के जवान का पैतृक गांव नांगल में अंतिम संस्कार
मंडी अटेली में रविवार को हवलदार सीसराम के अंतिम संस्कार के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देतीं पूर्व सीपीएस अनीता यादव।
Advertisement

मंडी अटेली, 15 सितंबर (निस)
सीमा सुरक्षा बल में हवलदार की जम्मू-कश्मीर में चुनाव ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से हुए निधन के बाद रविवार को पैतृक गांव नांगल में शव पहुंचने पर उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। हवलदार सीसराम बीएसएफ में 168 बटालियन में कार्यरत थे। अंतिम संस्कार में अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, जजपा प्रत्याशी आयुषी समेत बीएसएफ के जवान व हरियाणा पुलिस के जवानों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Advertisement

हवलदार सीसराम।

जवान अपने पीछे पत्नी नरेश देवी, 2 पुत्री खुशबु, सुषमा व 12 कक्षा में पढ़ने वाले बेटे को छोड़ गए हैं। जवान का अंतिम संस्कार गांव के प्राइमरी स्कूल के सामने किया गया। जवान के साथ आये उनकी बटालियन एसएआई जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनावों के लिए जवान की ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्टअटैक आ गया, जिससे उनका निधन हो गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement