For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई

10:19 AM May 25, 2024 IST
सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई
भिवानी के गांव सिरसा घोघड़ा में शहीद संदीप यादव के पर्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करता उनका पुत्र जतिन। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 मई (हप्र)
सेना की 72 फील्ड रेजीमेंट यूनिट में जम्मू-कश्मीर में बतौर हवलदार तैनात गांव सिरसा घोघड़ा निवासी संदीप यादव 22 मई को राजस्थान स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में प्रशिक्षण के दौरान शहीद हो गये थे। शुक्रवार को पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के पुत्र जतिन ने उनको मुखाग्रि दी। अमर शहीद की पैरेंट यूनिट 72 फील्ड रेजीमेंट के 13 आर्म्स रेजीमेंट के सैनिकों ने अंतिम सलामी दी।
जिले के गांव सिरसा घोघड़ा निवासी 40 वर्षीय संदीप कुमार महाजन फील्ड फायरिंग रेंज राजस्थान में फील्ड फायरिंग के लिए आए थे। 22 मई को ट्रेनिंग के दौरान वे शहीद हो गए। शुक्रवार को सेना के वाहन में शहीद का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा गांव में पहुंचा। शहीद के पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचने की सूचना मिलते ही समूचे गांव के लोग अपने लाडले के अंतिम दर्शन व नमन करने के लिए हजारों की संख्या में एकत्रित हुए। गांव के शमशान घाट में शहीद संदीप यादव का अंतिम संस्कार किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी शहीद को अंतिम सलामी देने नहीं पहुंचा। जिसके चलते ग्रामीणों में खासा रोष देखा गया।

इन्होंने अर्पित किये श्रद्धासुमन

शहीद की अंतिम यात्रा में ‘हमारा अपना’ फाउंडेशन से सचिन जैन, आरपी ओला, एसके सिंह, विनोद पहलवान, कैप्टन रणधीर सिंह, हवलदार अजीत सिंह, सूबेदार मेजर ओमप्रकाश सिंह, ठाकुर विक्रम सिंह, मंत्री विशंबर वाल्मीकि के भाई, पूर्व विधायक रामकिशन फौजी, कप्तान अजीत सिंह, नेत्रपाल तंवर मौजूद थे। उन्होंने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×