For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पिंजौर में भूस्खलन से एक ही परिवारों के दो बच्चों की मौत

03:20 PM Jul 10, 2023 IST
पिंजौर में भूस्खलन से एक ही परिवारों के दो बच्चों की मौत
Advertisement

शहबाब सैमुअल
पिंजौर, 10 जुलाई
पिंजौर-कालका बाइपास किनारे पर शिवलोतिया मंदिर के पास भूस्खलन में दबा एक परिवार 2 बच्चों की मौत हो गई। पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर लोहगढ़ नदी और रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन आरयूबी पर नदी पर बनाया गया अल्टरनेटिव वैकल्पिक पुल भी टूट गया है पिंजोर नालागढ़ रोड पर स्थित दर्जनों गांवों का पिंजौर से संपर्क कट गया है जबकि गत दिवस बद्दी के समीप मढ़ावाला की पुल भी पुल कल ही टूट गया था। कालका शिमला टॉय ट्रेन रूट पर अभी भी भारी बारिश से मलबा रेलवे लाइन पर गिर रहा है आज तीसरे दिन भी शिमला के लिए रेल यातायात ठप रहा। पिछले 5 घंटों से पिंजौर क्षेत्र में बिजली, पानी बंद और वोडाफोन आइडिया मोबाइल के नेटवर्क पूरी तरह से ठप पड़े हैं। चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे पर अमरावती के पास सर्विस लेन का हिस्सा धंस गया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×