गुरुग्राम की सुंदरता में चार चांद लगाएगा लैंड स्केपिंग प्रोजेक्ट
गुरुग्रम, 4 अगस्त (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा इफको चौक से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन तक 11 करोड़ की लागत से स्केपिंग प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इसके तहत ढाई किलो मीटर स्ट्रेच पर पेडेस्ट्रियन साइकिल ट्रैक, ग्रीन कवर, पार्किंग, सोलर लाइट सहित सौंदर्यीकरण संबंधी कार्य होंगे। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा ने शुक्रवार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत विकसित किए 100 मीटर क्षेत्र का अवलोकन किया तथा कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा को दिशा-निर्देश दिए। इस प्रोजेक्ट के तहत इफको चौक से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन तक 2.5 किलोमीटर स्ट्रैच पर 11 करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रीट स्केपिंग की जाएगी, इसमें प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइट होंगी। लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी तथा साइकिल ट्रैक व पैडेस्ट्रियन विकसित किए जाएंगे। इस क्षेत्र को नो वैंडिंग जोन बनाने के निर्देश भी सीईओ द्वारा दिए गए हैं। प्रोजेक्ट की विशेषता यह है कि इसमें पहले से लगे हुए पेड़ों को संरक्षित किया जा रहा है।
7वीं समन्वय बैठक
मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा की अध्यक्षता में 7वीं समन्वय बैठक का आयोजन स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में किया गया। चंदू-बूढ़ेड़ा तथा बसई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर बिजली कटौती के बारे में जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि जुलाई माह में बिजली की कमी के कारण दोनों प्लांट से पानी की आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पावर कंडक्टर बदलने का कार्य चलने के कारण बिजली कट हुए थे, जो अब भविष्य में नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि कई बार लाइन फॉल्ट के कारण भी बिजली कट लगते हैं तथा फॉल्ट को मैनुअली ढूंढ़ने में समय लग जाता है। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे फॉल्ट डिटेक्टर मशीन की व्यवस्था करें।