भूमि विवाद : भतीजे ने विधवा चाची पर चलाई गोली, बाल-बाल बची
कलायत, 10 नवंबर (निस)
गांव बात्ता में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने घर में घुसकर विधवा चाची पर अवैध असले से गोली चला दी। समय रहते सामने से हटने पर गोली दीवार पर जा लगी। चाची ने पूरी वारदात का वीडियो उसके पास होने का दावा किया है जो उसके बेटे द्वारा बनाया गया है। आरोपी पर पहले भी दिवाली के दिन पड़ोसी पर गोली चलाने के आरोप लग चुके हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बात्ता स्थित नथवान पत्ती निवासी कलाशो देवी ने बताया कि उसके पति सतपाल की मौत करीब 11 वर्ष पहले हो चुकी है। उनका जेठ सुभाष व किरण पाल से जमीन बंटवारे को लेकर मतभेद था रविवार सुबह करीब 8:30 बजे जब वह रसोई में काम कर रही थी तब सुभाष का लड़का मोहना उर्फ मोनू उनके घर आया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहना ने पिस्तौल दिखाते हुए उससे कहा कि पूरी जमीन उसके नाम कर दो, नहीं तो गोली मार देगा। डर के कारण उसने मोनू से कहा कि चलो तुम्हारे नाम जमीन करवा दूंगी, फिर वह वापस बाहर की तरफ जाने लगा तो उसने रसोई के गेट में आकर शोर मचाया तो मोनू ने एकदम तैश में आकर जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी। वह एकदम से रसोई में चली गई और गोली रसोई की दीवार पर लगी और वह बाल-बाल बच गई। गोली की आवाज सुनकर उसके बच्चे कमरे से बाहर आ गए। आरोपी मोनू जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। मौके पर बच्चों ने घटना का वीडियो भी बनाया है।
कलाशो देवी ने बताया कि उसकी दो लड़कियां व एक लड़का है। जमीन बंटवारे को लेकर जेठ के साथ उनका करीब 5 वर्षों से कैथल कोर्ट में केस चल रहा है। जेठ सुभाष के बेटे मोनू द्वारा कई बार उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से परिवार की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।
आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गांव बात्ता निवासी कलाशो देवी की शिकायत पर आरोपी भतीजे मोहना उर्फ मोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर पहले भी दिवाली के दिन पड़ोसी के घर फायरिंग करने के आरोप लग चुके हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।