ललित गोयल सर्वसम्मति से पानीपत एक्सपोर्टस एसोसिएशन के बने प्रधान
पानीपत, 20 दिसंबर (वाप्र)
पानीपत एक्सपोर्टस एसोसिएशन के तीन वर्षीय चुनाव में निर्यातक ललित गोयल को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया। ललित गोयल हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल को राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
ललित गोयल के अलावा अशोक गुप्ता को वाइस प्रेजिडेंट, विभू पालीवाल को सेक्रेटरी, सुरेश तायल को ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा कपिल जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया। पानीपत एक्सपोर्टस एसोसिएशन पदाधिकारी तीन साल के लिए चुने जाते हैं। एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन कार्य करती है। हाल में एसोसिएशन के केंद्रीय कपड़ा मंत्री को पानीपत बुलाकर उनको निर्यात में आने वाले समस्याओं से अवगत करवाया। कारोबार को बढ़ाने के लिए मंत्री से निर्यातकों को रुबरु करवाया। पानीपत हैंडलूम टेक्सटाइल उत्पाद का 35 हजार करोड़ से अधिक का निर्यात करता है। री-साइकिल उद्योगों का भी यह हब बन चुका है। ज्यादातर उद्योग असंगठित क्षेत्र में आते थे जो अब संगठित क्षेत्र में शामिल हो रहे हैं। तीसरी बार बने ललित गोयल ने बताया कि सरकार के सहयोग से उद्योगों को और अधिक बढ़ावा दिलाने का एसोसिएशन कार्य करेगी।