मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांवड़ यात्रा के चलते 11 दिन बंद रहेगी लक्कड़ मंडी

06:50 AM Jul 23, 2024 IST
Advertisement

जगाधरी, 22 जुलाई (निस)
सावन माह शुरू होते कांवड़ यात्राएं शुरू हो गई हैं। 30 जुलाई के आसपास शिव भक्त कांवड़ियों का सड़कों पर आवागमन बढ़ेगा। इस दौरान व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने इस बार भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। जहां यातायाता को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा, वहीं, जगाधरी लक्कड़ मंडी भी इस दौरान बंद रहेगी।
जगाधरी लक्कड़ मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बलींद्र पंजेटा ने बताया कि लक्कड़ मंडी में लकड़ी की खरीद बंद कर दी गई है। दो अगस्त को शिव रात्रि है। उन्होंने कहा कि तीन अगस्त से लक्कड़ मंडी में लकड़ी की खरीद शुरू होगी।
प्रधान पंजेटा ने साफ किया है कि इस दौरान किसी का लकड़ी से भरा वाहन पकड़ा जाता है तो एसोसिएशन उसकी कोई भी मदद नहीं करेगी। प्रधान ने बताया कि यमुनानगर लक्कड़ मंडी में भी इसी तरह छुट्टियां रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement