विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
10:26 AM Oct 19, 2024 IST
बाबैन, 18 अक्तूबर (निस)
विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने गांव फालसंडा जाटान निवासी संजीव कुमार की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान सन्नी के रूप में हुई है। संजीव कुमार मजदूरी करता है और कनाडा जाने के लिए रिश्ते में भानजे सन्नी से बात हुई। सन्नी ने कराडा में टूरिस्ट वीजा के लिए 11 लाख रुपये मांगे। बात 7 लाख 50 हजार रुपये में तय हो गई। सन्नी और उसकी पत्नी के खाते 2 लाख 70 हजार रुपये ऑनलाईन जमा करवाये। एक लाख रुपये रिश्तेदार के खाते में जमा करवाए। इस प्रकार अलग-अलग समय में कुल 7.50 लाख रुपये दे दिये। इसके बावजूद सन्नी ने विदेश भेजने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। सन्नी ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके 11 दिन का टूरिस्ट वीजा दिया।
Advertisement
Advertisement