मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कपाल मोचन मेला दूसरे दिन पहुंचे लाखों श्रद्धालु

06:17 AM Nov 13, 2024 IST
यमुनानगर के बिलासपुर में मंगलवार को कपाल मोचन मेले में आते श्रद्धालु। -हप्र

यमुनानगर, 12 नवंबर (हप्र)
प्रसिद्ध ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल तीर्थराज कपाल मोचन विभिन्न वर्गों, धर्मों और जातियों की एकता का प्रतीक है। कपाल मोचन यमुनानगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर सिन्धुवन में बिलासपुर के पास स्थित है। 15 नवंबर तक चलने वाले मेले में देश के विभिन्न प्रांतों से लाखों की संख्या में हिन्दू, मुस्लिम व सिख श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के मौके पर यहां आते हैं और मोक्ष की कामना से पवित्र सरोवरों क्रमश: कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर में स्नान करते हैं।
उपायुक्त एवं कपाल मोचन, बद्री नारायण, माता मंत्रा देवी व केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मेले के दूसरे दिन लाखों की श्रद्धालु की संख्या में श्रद्धालु एवं यात्री पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेले में आए यात्रियों की सुविधा हेतू पूछताछ एवं सूचना प्रसारण केन्द्र की स्थापना, स्वच्छ एवं रोग रहित वातावरण, जनाना घाटों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध, तीर्थ यात्रियों के लिए मुफ्त दवाइयों का प्रबंध, अस्थायी शौचालयों का निर्माण, बिजली की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पवित्र सरोवरों में स्नान के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement