मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लाख लीटर का टैंक किसानों के लिए बना वरदान

07:41 AM Aug 26, 2024 IST
रामपुर बुशहर के सदाना गांव में बना पानी का टैंकर। -हप्र

रामपुर बुशहर, 25 अगस्त (हप्र)
रामपुर बुशहर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले पंद्रह बीश क्षेत्र में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया गया 2 लाख लीटर क्षमता वाला पानी का टैंक कल्याणकारी सिद्ध हो रहा है। टैंक से एक ओर ग्रामीण खेतों की सिंचाई कर कई तरह की फल सब्जियां तैयार कर रहे हैं, वहीं क्षेत्र में अचानक आगजनी की घटना होने पर उसे बुझाने के लिए भी इस टैंक के पानी को प्रयोग में ला सकते हैं। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के लिए पानी का यह टैंक वन विभाग के क्याओबिल बीट के सदाना गांव में बनाया गया है। यहां पर कुछ वर्षों पूर्व आग लगने की घटना सामने आई थी तथा यहां पर उस समय पानी के अभाव में चार लोगों के घर जलकर राख हो गए थे। उस समय ऐसी विपरीत परिस्थितियों में गांव में पानी की सख्त कमी महसूस की गई थी। उस समय ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि गांव के आसपास पानी के एक टैंक का निर्माण किया जाए, ताकि उसका उपयोग ग्रामीण फसलों की सिंचाई के साथ-साथ अन्य आगजनी इत्यादि की घटना के समय भी कर सकें। इसे लेकर ग्रामीणों ने मिलकर वन विभाग से सहयोग की अपील की थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर ग्रामीणों के साथ जगह का चयन कर एक 2 लाख लीटर क्षमता वाले पानी के टैंक का निर्माण कर दिया है। रामपुर बुशहर के वनमंडल अधिकारी ने बताया कि वन विभाग का लगातार प्रयास रहता है की वे ग्रामीणों के लिए कुछ बेहतर कर सकें। ऐसे में उन्होंने ग्रामीणों से भी विभाग के साथ सहयोग करने की अपील की है।

Advertisement

Advertisement