कराधान विभाग में बिजली, पानी का अभाव, कर्मियों ने दिया धरना
गुरुग्राम , 15 जून (हप्र)
लगभग डेढ़ साल पहले कराधान विभाग के जिस भवन का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया था, उसमें जन सुविधाएं ही नहीं है। परेशान होकर कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को धरना, प्रदर्शन किया और रोष जाहिर किया।
जिला आबकारी और कराधान कर्मचारी एसोसिएशन के प्रवक्ता लोकेश आहूजा के अनुसार कई करोड़ रुपए की लागत से बने इस भव्य भवन में न तो बिजली रहती है और न ही पानी। इस कारण से न केवल सरकारी कर्मचारी बल्कि अधिवक्ता और क्लाइंट भी परेशान रहते हैं। हर वर्ष सरकार को लगभग 2000 करोड़ से अधिक का राजस्व देने वाले इस कार्यालय में इन सुविधाओं का न होना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय में आने वाले लोग उद्योगपति और बड़े-बड़े व्यवसाय से जुड़े होते हैं, उनके अपने कार्यालय इस सरकारी कार्यालय से काफी बड़े-बड़े हैं । नियमित बिजली की दिक्कत के कारण स्टाफ के कंप्यूटरों के पास बिजली का बैकअप नहीं है। लिफ्ट भी प्राय बंद रहती है। एसोसिएशन ने कहा है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे अभी तो धरना प्रदर्शन ही कर रहे हैं फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर देंगे।
इस बारे में ज्वाइंट कमिश्नर अपील केएस मलिक ने बताया कि इन समस्याओं का स्थाई समाधान किया जा रहा है। जल्दी ही बिजली दुरुस्त कर दी जाएगी। कुछ दिक्कतें आ गई थी जो वार्षिक ठेके के कारण थी। वैसे इन समस्याओं से उनका कोई संबंध नहीं है, इसके लिए जिस अधिकारी की जिम्मेदारी है वह छुट्टी पर हैं इसीलिए उन्हें वहां जाकर समस्याएं देखनी पड़ी है और वे इस पर तेजी से काम कर रहे हैं।