मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कारोबार ठप, आढ़ती परेशान

08:55 AM Jul 04, 2024 IST
लंबी हलके के अंतर्गत मंडी किलियांवाली में सब्जी मंडी के आढ़ती अपनी दिक्कतों के बारे में बताते हुये। -निस

डबवाली (लंबी) 3 जुलाई (निस)
लंबी हलके अंतर्गत आनी वाली मंडी किलियांवाली की सब्ज़ी मंडी में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। सब्ज़ी मंडी में एक शैड के अतिरक्त बिजली, पानी, सफ़ाई व शौचालय की कोई बुनियादी सुविधा नहीं है।
मंडी किलियांवाली के सब्ज़ी आढतियों का आरोप है कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पंजाब मंडी बोर्ड उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। जिसके चलते उनका कारोबार कम हो रहा है। जबकि यहां दुकानों का किराया दस-दस हज़ार रुपए प्रति माह अदा करना पड़ रहा है। इसके चलते आढ़ती पलायन करने को मजबूर हैं। सब्ज़ी आढ़तिया एसोसिएशन, मंडी किलियांवाली के अध्यक्ष सतीश बठला ने अपना कारोबार डबवाली में पुन: शिफ्ट कर दिया। गत वर्ष नई सब्जी मंडी में सरकारी दर पर दुकानें न मिलने पर डबवाली के आढ़तियों ने पंजाब क्षेत्र में सब्ज़ी मंडी आबाद करने का पासा फेंका था। अपने हितों की पूर्ति न होते देख आढ़ती वापस हरियाणा चले गये। पंजाब मंडी बोर्ड मंडी किलियांवाली के वर्तमान सब्ज़ी आढतियों को भी गंभीरता से नहीं ले रहा। आढ़तियों का कहना है कि वे मंडी फीस भी अदा कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सब्ज़ी मंडी को सफल बनाने के लिए सिर्फ़ काम करने वाले आढ़तियों को दुकानें सरकारी दर पर बेचीं जायें।

Advertisement

Advertisement